साबर मंत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साबर मंत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

सर्व कार्य सिद्धि साबर मन्त्र प्रयोग

बंगाली भाषा में ये मंत्र स्वयं सिद्ध है अतः इसे अलग से सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं. किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले सिर्फ 3 बार इस मन्त्र का उच्चारण कर अपने दायें हाँथ में फूंक मार लें फिर जिस कार्य को आप करना चाहतें है उसे करे निश्चय ही सफलता मिलेगी .इस मंत्र का प्रयोग सुबह उठकर बिस्तर पर ही जप कर करें एवं दायें हाँथ में फूंक मारें तो दिन अच्छा गुजरेगा एवं कार्यमें सफलता भी प्राप्त होगी .लेकिन किसी भी गलत कार्य को करते समय इस मन्त्र का उपयोग कदापि न करें अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकतेहैं .अतः जब भी उपयोग में लायें अच्छे कार्यों के लिए ही  ..

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

नवनाथ स्तुति मंत्र प्रयोग

मेरा अक्सर यही प्रयास रहता है कि आप को मै शीघ्र सिद्धि प्रदायक एवं असरदार मन्त्रों की शक्ति से परिचय कराऊँ ,और जितने भी मन्त्र की जानकारी मै आपको देता हूँ वो सभी अपने आप में एक विशेष प्रभाव रखतें हैं । आपको कोई भी मंत्र देने से पहले  मै उस मंत्रशक्ति के प्रभाव को देखकर ही आपको मंत्र का प्रयोग करने की सलाह देता हूँ जिनमे विशेष किसी प्रकार के अनुष्ठान आदि की जरूरत नहीं होती ।
मेरा आज का मन्त्र शाबर मन्त्रों की श्रेणी में  अपना विशेष प्रभाव रखता है । अगर आप किसी प्रेत बाधा से ग्रसित हैं या आप के परिवार पर किसी ने भीषण मंत्र प्रयोग कर दिया हो जिसकी वजह से आपके  घर के व्यक्तियों में मनमुटाव होना या किसी बीमारी से जूझना या अन्य किसी भी कारणवश आप को आर्थिक नुकसान की स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है तो उपरोक्त समस्त दोषों को दूर कर अभीष्ट सिद्धि प्रदान करने में ये मंत्र विशेष प्रभावी  है।

सोमवार, 8 जुलाई 2013

साबर मंत्र सिद्ध करने की विधि

आज बहुत दिनों के बाद ब्लॉग में फिर से वापसी हुई है तो सोंचा कि कुछ ऐसी जानकारी दी जाये जो अक्सर लोग मुझसे फोन के माध्यम से पूंछते रहतें हैं  कि बिना गुरु किये मंत्रो को जाग्रत या सिद्ध कैसे करें?
आज लगभग हर नव साधक के मन में ये विचार आता है की वो मन्त्रों को जागृत  या फिर सिद्ध करें किन्तु आधी -अधूरी जानकारी की वजह से बहुत से लोग मंत्रो को सिद्ध नहीं कर पाते और दोष देतें हैं की अमुक मन्त्र से काम नहीं हुआ या फिर मेहनत बेकार चली गयी .आज की पोस्ट उन्ही लोगों के लिए है जो मंत्रो को सिद्ध करना चाहते हैं.ये सही है कि बिना गुरु के सफलता नहीं प्राप्त की जा सकती ,किन्तु अगर कोई ढंग का गुरु न मिले तो क्या सफलता की कामना ही नहीं करनी चाहिए ?

सोमवार, 23 जुलाई 2012

सम्पन्नता दायक गोरख साबर मन्त्र


गोरख शाबर  - गोरख जी का ये साबर मंत्र समस्त प्रकार की सुख सम्पन्नता एवं आत्मिक शांति को प्रदान करने वाला है ,इस मंत्र का नियमित जप करने से जप कर्ता को एक विशेष प्रकार की शांति का अनुभव तो होता ही है साथ ही साथ आर्थिक, पारिवारिक आदि बाधाएं भी कुछ दिनों में स्वतः ही समाप्त हो जाती है ,अत्यंत अनुभूत एवं लाभदायक मंत्र है ,नीचे लिखे मंत्र का रोजाना २१,२७,५१,अथवा सामर्थ्य अनुसार विषम संख्या में जप करने से उपरोक्त लाभ कुछ दिन में ही मिलने शुरू हो जाते हैं 

हनुमान जी का सर्व भय हरण साबर मंत्र




आज प्रत्येक मनुष्य चाहे वो अमीर हो या गरीब ,किसी न किसी समस्या व् परेशानी से जरूर ग्रसित है .प्राचीन काल से ही दैनिक व आर्थिक जीवन की परेशानियो के लिए ईश्वर की आराधना व विभिन्न प्रकार की क्रिया व
कर्मकांड किये जाते रहे हैं ,जिनमें शाबर मंत्रो का विशेष प्रभाव रहा है मैंने खुद भी अपने जीवन काल में कई व्यक्तियों को इन शाबर मंत्रो से कई तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलवाया है ,इन मंत्रो के जाप में कोई विशेष अनुष्ठान की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि ये मंत्र अपने आप में ही स्वयं सिद्ध होतें हैं.
यदि रोजाना कुछ समय के लिए एक निश्चित संख्या में इन मन्त्रों का जप किया जाये तो इसके परिणाम खुद ही सामने आने लगते हैं .जनकल्याणार्थ हेतु कुछ शाबर मन्त्र लिख रहा हूँ जिनका लाभ आप भी उठायें एवं दूसरों को भी इन मंत्रो से लाभान्वित करें