सोमवार, 8 जुलाई 2013

साबर मंत्र सिद्ध करने की विधि

आज बहुत दिनों के बाद ब्लॉग में फिर से वापसी हुई है तो सोंचा कि कुछ ऐसी जानकारी दी जाये जो अक्सर लोग मुझसे फोन के माध्यम से पूंछते रहतें हैं  कि बिना गुरु किये मंत्रो को जाग्रत या सिद्ध कैसे करें?
आज लगभग हर नव साधक के मन में ये विचार आता है की वो मन्त्रों को जागृत  या फिर सिद्ध करें किन्तु आधी -अधूरी जानकारी की वजह से बहुत से लोग मंत्रो को सिद्ध नहीं कर पाते और दोष देतें हैं की अमुक मन्त्र से काम नहीं हुआ या फिर मेहनत बेकार चली गयी .आज की पोस्ट उन्ही लोगों के लिए है जो मंत्रो को सिद्ध करना चाहते हैं.ये सही है कि बिना गुरु के सफलता नहीं प्राप्त की जा सकती ,किन्तु अगर कोई ढंग का गुरु न मिले तो क्या सफलता की कामना ही नहीं करनी चाहिए ?


अब से आप कोई भी साधना चालू करें तो सबसे पहले अपने पूज्य देव की फोटो या मूर्ति के सामने साधना से सम्बंधित मंत्र का ११ बार जप करें इसका मतलब ये होता है की आप अपने आराध्य से मन्त्र की दीक्षा ले रहें हैं इस प्रक्रिया के बाद  आराध्य को अपना गुरु मानकर नीचे दिए  सर्वार्थ साधक मंत्र  का २१ बार जप कर लें .
सर्वार्थ साधक मंत्र इस प्रकार है -“गुरु सठ गुरु सठ गुरु हैं वीर, गुरु साहब सुमरौं बड़ी भाँत । सिंगी टोरों बन कहौं, मन नाऊँ करतार । सकल गुरु की हर भजे, घट्टा पकर उठ जाग, चेत सम्भार श्री परम-हंस ।”
इसके बाद गणेश जी का ध्यान करते हुए निम्न मंत्र की एक माला जप करें .
“वक्र-तुण्डाय हुं ” 
इसके बाद चारों  दिशाओं से रक्षा की कामना करते हुए नीचे लिखे मंत्र का एक माला जप करें ,क्योंकि किसी भी साधना को शुरू करने से पहले आपको अपनी सुरक्षा का उपाय भी करना होगा  जिससे की आपकी उपासना में किसी भी तरह की नकारात्मक शक्तियों का व्यवधान न होने पाये
दिग्बन्धन मंत्र -“वज्र-क्रोधाय महा-दन्ताय दश-दिशो बन्ध बन्ध, हूं फट् स्वाहा ”

ये सभी मंत्र स्वयं सिद्ध हैं इसलिए इन्हें सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है .
उपरोक्त मंत्रो का जप करने के बाद आप अपनी साधना या मंत्र जप आरम्भ कर सकतें है ,साधना से सम्बंधित 
किसी अन्य जानकारी के लिए आप कमेन्ट बाक्स में अपनी जिज्ञासा मुझे भेज सकतें है ............. 

12 टिप्‍पणियां :

  1. if i follow the whole procedure and do sadhna then if get siddhi in sabar mantra only .please tell after following the whole procedure then my mantra will get siddhi in one attempt or not.

    जवाब देंहटाएं
  2. i think the mantra which you have written above is double time in mantra which is "guru hai veer guru hai veer "after guru shat guru shat. please clear it.

    जवाब देंहटाएं
  3. Why not? I am sure if you will follow all procedure about mantra or sadhna
    you can absolutely get siddhi over any mantra & siddhi in one attempt.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दीपक जी, मंत्र बिलकुल शुद्ध ही लिखा गया है एवं आप इसको ऐसे ही पढ़े, इसमें कोई बदलाव अपनी तरफ से नहीं करें .

      हटाएं
  4. sir jee mantra which you have written above "guru sath sath ........" is known as sumeer mantra .but i have read that i have to do 11 mala to get siddhi in this mantra please sir jee clear it .

    जवाब देंहटाएं
  5. sir please tell how can i get siddhi in sarwarth sadhak mantra . i have read that i have to do 11 mala to get siddhi over this mantra please clear it ?

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपक जी, सर्वार्थ साधक मंत्र का मतलब होता है कि किसी भी साधना को शुरू करने से पहले जिस तरह गुरु मंत्र की एक या दो माला का जप किया जाता है,ठीक वही फल ग्यारह बार या अधिक की संख्या में उपरोक्त मंत्र का जप करने पर मिलता है , सर्वार्थ साधक मंत्र एक साबर मंत्र है जिसमे पंजाबी शब्दों का प्रयोग हुआ है.
    अगर आप ने इस मंत्र की ११ माला का जप संपन्न कर लिया है तो मुझे विश्वास है इस मंत्र की सिद्धि आप को मिल गयी है ...
    और जिस सुमीर मंत्र का उल्लेख आप कर रहें हैं उसका नाम है गुरु सुमिरन मंत्र जो ठीक उसी प्रकार है जैसा की मैंने सर्वार्थ साधक मंत्र में दिया है ......आप की सुविधा के लिए मै इस मंत्र को पुनः लिख रहा हूँ ..|गुरु सठ-गुरु सठ गुरु है वीर ;
    गुरु साहब सुमरौ बड़ी भांत ;
    सिङ्गि टोरों बन कहौं ; मन नाऊ करतार ..
    सकल गुरु की हर भजे ; घट्टा पाकर उठ जाग
    चेत सम्भार श्री परम हंस .

    दीपक जी विश्वास है कि आप की शंका का समाधान मिल गया होगा .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
  7. pandit ji namaskar mera sirf ek parshan hai ki manro ki mala puri karne ka pachad ya kaisa pata chalega ki mantr sidh hua ha ki nahi kripya batay

    जवाब देंहटाएं
  8. तरुण जी इस तरह के प्रश्न के उत्तर की आवश्यकता भी रोबोट को नहीं होती .अच्छा होगा पहले आप खुद से ही पूँछ लें कि आप मानव हैं या रोबोट ?

    जवाब देंहटाएं
  9. नमस्कार पंडित जी, कृपा करके मुझे आप ये बताने का कष्ट करें की उपरोक्त मंत्र में कौन गुरु का आवाहन होता है??

    जवाब देंहटाएं

आप के सुझावों का स्वागत है